कोरोना के नए मामलों में हुआ मामूली सा इजाफा
Related
Previous article निंबाराम की याचिका पर हाइकोर्ट ने 27 सितंबर को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के एसीबी को दिए आदेश: बहुचर्चित बीवीजी कंपनी से 20 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में कल हुई राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम की ओर से दायर याचिका पर की गई यह सुनवाई, सुनवाई के दौरान न्यायालय ने एसीबी को दिए आदेश, इस मामले में दर्ज एफआईआर में अब तक किए गए अनुसंधान की स्टेटस रिपोर्ट 27 सितंबर को पेश करने के दिए आदेश, क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम में इस याचिका में स्वयं के खिलाफ दर्ज एफआईआर और एसीबी की कार्रवाई को रद्द करने की लगाई है गुहार, याचिका में निंबाराम के अधिवक्ता ने कहा- प्रकरण में बकाया भुगतान को लेकर जो वीडियो आया है सामने, उसमें भी रिश्वत को लेकर उनकी ओर से नहीं है कोई बातचीत, याचिकाकर्ता का नाम राजनीतिक द्वेषता के चलते किया है शामिल, एसीबी ने सत्ता के दबाव में आकर एफआईआर में याचिकाकर्ता का नाम किया है शामिल, इसलिए एफआईआर से हटाया जाए याचिकाकर्ता का नाम और उनके खिलाफ एसीबी की ओर से की जा रही जांच को रोका जाए, इस पर न्यायधीश सतीश कुमार शर्मा ने एसीबी को दिए आदेश, इस मामले में दर्ज की FIR में अब तक की गई इन्वेस्टिगेशन की स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने के दिए निर्देश
Next article राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के इत्तर बिरला ऑडिटोरियम में आज लगेगी किसान संसद: राजस्थान में एक ओर विधानसभा का षष्ठम सत्र रहेगा जारी तो दूसरी ओर कुछ ही दुरी पर बिरला ऑडिटोरियम में लगेगी किसान संसद, केंद्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध जारी किसान आंदोलन की श्रृंखला के तहत देश के विभिन्न राज्यों से किसान प्रतिनिधि आज बिरला सभागार में होंगे एकजुट, किसान संसद का आयोजन पूरी तरह से संसद सत्र की तरह होगा जिसके तहत सदन की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू होगी और फिर शून्य काल व अन्य गतिविधियां के साथ ही होगी खत्म, सदन में बैठक व्यवस्था में ‘हां’ पक्ष और ‘ना’ पक्ष भी आएगा नज़र, प्रदेश किसान संघर्ष समिति के संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर के अनुसार किसान संसद में प्रमुख रूप से केंद्रीय कृषि कानूनों के विभिन्न पहलुओं पर होगी चर्चा, कहा- ‘किसान संसद में 543 लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक विशेष प्रक्रिया से चयनित किसान सांसद किसान संसद का बनेगें हिस्सा,’ पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से किसान प्रतिनिधि पहुंचेंगे जयपुर