राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के इत्तर बिरला ऑडिटोरियम में आज लगेगी किसान संसद: राजस्थान में एक ओर विधानसभा का षष्ठम सत्र रहेगा जारी तो दूसरी ओर कुछ ही दुरी पर बिरला ऑडिटोरियम में लगेगी किसान संसद, केंद्रीय कृषि कानूनों के विरुद्ध जारी किसान आंदोलन की श्रृंखला के तहत देश के विभिन्न राज्यों से किसान प्रतिनिधि आज बिरला सभागार में होंगे एकजुट, किसान संसद का आयोजन पूरी तरह से संसद सत्र की तरह होगा जिसके तहत सदन की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू होगी और फिर शून्य काल व अन्य गतिविधियां के साथ ही होगी खत्म, सदन में बैठक व्यवस्था में ‘हां’ पक्ष और ‘ना’ पक्ष भी आएगा नज़र, प्रदेश किसान संघर्ष समिति के संयोजक हिम्मत सिंह गुर्जर के अनुसार किसान संसद में प्रमुख रूप से केंद्रीय कृषि कानूनों के विभिन्न पहलुओं पर होगी चर्चा, कहा- ‘किसान संसद में 543 लोकसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए एक विशेष प्रक्रिया से चयनित किसान सांसद किसान संसद का बनेगें हिस्सा,’ पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से किसान प्रतिनिधि पहुंचेंगे जयपुर