हैदराबाद रेप पर मंत्री का बड़ा बयान- आरोपी का कर देंगे एनकाउंटर, पीड़़ित परिवार को दिलाएंगे न्याय: हैदराबाद में 6 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या के आरोपी की तलाश जारी, पुलिस ने रखा दस लाख रुपये का इनाम, तलाश के लिए बनाई 15 पुलिस टीमें, तेलंगाना सरकार में लेबर मंत्री मल्ला रेड्डी का बड़ा बयान- ‘हैदराबाद की बच्ची की हत्या करने वाले को मिलनी चाहिए सख्त सजा, हम उसे गिरफ्तार करेंगे और फिर कर देंगे एनकाउंटर, हम आरोपी को छोड़ेंगे नहीं’, घटना से तेलंगाना की राजनीति में आया उबाल, मंत्री ने दिलाया भरोसा जल्द ही पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात, उनको दी जाएगी मदद, विभत्स घटना पर हैदराबाद विशाखापट्टनम में लोगों ने निकाला विरोध मार्च, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग, मंत्री मल्ला के बयान पर उठने लगे हैं सवाल, क्या अदालत का काम करेंगे मंत्री?

हैदराबाद रेपकांड पर मंत्री का बड़ा बयान- हम आरोपी का कर देंगे एनकाउंटर, छोड़ेंगे नहीं आरोपी को
हैदराबाद रेपकांड पर मंत्री का बड़ा बयान- हम आरोपी का कर देंगे एनकाउंटर, छोड़ेंगे नहीं आरोपी को

Leave a Reply