नीतीश और किशोर के बीच हुई गुप्त मुलाकात, पीके ने बोला झूठ तो कुमार ने किया स्वीकार, क्या हुई बात?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच मंगलवार देर रात हुई गुप्त मुलाकात से सियासी गलियारों में मची हलचल, पीके के दुबारा नीतीश के साथ आने की अटकलों ने पकड़ा जोर, दोनों दिग्गजों की मुलाकात के लिए मध्यस्थता की पूर्व राजनयिक पवन वर्मा ने, पवन ने एक दिन पहले सोमवार शाम की थी पीके से मुलाकात, इसके अगके अगले ही दिन सीएम नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की दो घंटे तक बंद कमरे में चली गुप्त मंत्रणा, सबसे बड़ी बात इस मुलाकात को लेकर पीके ने बोला सफेद झूठ और इस तरह की किसी मुलाकात से किया इनकार, जबकि सीएम नीतीश कुमार ने किया स्वीकार कि उनकी और प्रशांत किशोर की हुई थी मुलाकात, हालांकि पीके से मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा- उन्हीं से मालूम कीजिए, कोई खास बात नहीं हुई, सामान्य बातचीत हुई है बस,’ प्रशांत किशोर और पवन वर्मा दोनों को 2020 में जेडीयू से कर दिया गया था निष्काषित