सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई भारी चूक, सिरफिरे युवक ने की हमले की कोशिश, किया गिरफ्तार: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे शख्स ने किया हमला, रविवार को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजर रहा था बख्तियारपुर बाजार से होकर, इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों की भीड़ को नारे लगाता देखकर सीएम नीतीश ने रुकवा दी अपनी गाड़ी, गाड़ी से नीचे उतर कर कब नीतीश कुमार लोगों से करने लगे मुलाकात, तभी एक शख्स ने मुख्यमंत्री पर चला दिया मुक्का, अचानक पीछे से आया यह युवक और उसने मुख्यमंत्री को निशाना साध कर चला दिया मुक्का, अचानक सीएम पर हमला किये जाने से वहां मच गया हड़कंप, हालांकि सीएम के सुरक्षा में तैनात जवानों ने फौरन पकड़ लिया युवक को, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को सौंप दिया स्थानीय पुलिस को, आरोपी युवक जिसने सीएम नीतीश पर मुक्का चलाया वो मानसिक रूप से बताया जा रहा है विक्षिप्त

img 20220327 193801
img 20220327 193801
Google search engine