मुफ़्ती के बहाने राउत ने लिया बीजेपी को आड़े हाथ, कहा- पाकिस्तान की बात कर रही ये है भाजपा का पाप: शिवसेना के तेज तर्रार नेता और सांसद संजय राउत ने महबूबा मुफ्ती के बहाने बीजेपी पर साधा जोरदार निशाना, हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने कहा था- कश्मीर में तब तक शांति नहीं बहाल होगी जब तक कि केंद्र सरकार पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों से नहीं करती बात, इस पर मुफ़्ती और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए राउत ने कहा- महबूबा मुफ्ती ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु का किया था समर्थन, फिर भी भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन कर बनाई थी सरकार, राउत ने आरोप लगाते हुए कहा- अब वही महबूबा मुफ्ती कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए चाहती हैं पाकिस्तान से बातचीत, यह है भाजपा का पाप, बीजेपी ने ऐसे लोगों के साथ सत्ता साझा कर उन्हें दी है ताकत, इसलिए महबूबा मुफ्ती जो कह रही हैं उसके लिए बीजेपी है जिम्मेदार, राउत ने कहा- इस मुद्दे पर बीजेपी का विचार जो भी हो, लेकिन शिवसेना पीडीपी की विचारधारा का हमेशा विरोध करती रही है और करती रहेगी

img 20220327 190942
img 20220327 190942
Google search engine