बीजेपी के निशाने पर मुकेश सहनी, NDA से बाहर हुए, विधायक भी छीन लिए, अब जा सकता हैं मंत्रीपद: बिहार में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की लगातार बढ़ती मुश्किलें, एनडीए से बाहर हो चुके वीआईपी पूरी तरह हैं बीजेपी के निशाने पर, इसी कड़ी में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सहनी पर लगाए गंभीर आरोप, रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान जायसवाल ने कहा- ‘मत्स्यजीवी समाज का जितना नुकसान कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी ने किया, उतना पहले कभी किसी ने नहीं किया, मुकेश सहनी उनके विभाग में भेजी गई चिट्ठियों का नहीं देते हैं जवाब तक, भाजपा इन बातों को ले चुकी है संज्ञान में, तीन दिनों से मुकेश सहनी के मंत्रालय के विषय में जानकारी मिल रही है, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह मत्स्यजीवी मंत्री मुकेश सहनी को लिख चुके हैं पांच चिठ्ठियां, वे जानना चाहते हैं कि परंपरागत मत्स्यजीवी समाज कौन-कौन हैं, सुभाष सिंह ने मांगी है इसकी लिखित में जानकारी, लेकिन अब तक नहीं मिला है जवाब, अगर मुकेश सहनी जवाब नहीं देते हैं तो मैं करूंगा उनके खिलाफ कार्रवाई, सत्ता का लालच सब पर पड़ता है भारी, वैसे तो पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी कोदे देना चाहिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा,’ वहीं जहां तक मुकेश सहनी की बात है तो वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे नहीं देंगे इस्तीफा, एनडीए से बाहर करने के बाद बीजेपी कर चुकी है वीआईपी के सभी तीन विधायकों को बीजेपी में शामिल, ऐसे में अब सहनी के मंत्री पद से छुट्टी होने की जताई जा रही है पूरी आशंका

img 20220327 174841
img 20220327 174841
Google search engine