पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी में आज लगा ब्रेक, जानिए किस शहर में सबसे महंगा तेल: सरकारी तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल-डीजल की ताबड़तोड़ बढ़ती कीमतों से लोगों को दी राहत, 22 मार्च से लगातार बढ़ रही कीमतों में आज तीसरी बार लगा है ब्रेक, इससे पहले 24 मार्च और एक अप्रैल नहीं हुई थी बढ़ोतरी, इस तरह पिछले 16 दिनों में 14 बार बढ़े दामों से दोनों ही तरह का ईंधन करीब 10 रुपये तक हो चुका है महंगा, देश में पेट्रोल की सर्वाधिक कीमत महाराष्ट्र के परभणी में 123.46 रुपये प्रति लीटर, जबकि सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 107.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, महाराष्ट्र के बाद सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 122.93 रुपए प्रति लीटर, जबकि चित्तूर के बाद सबसे महंगा डीजल हैदराबाद में 105.49 रुपए प्रति लीटर है, दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
RELATED ARTICLES