Politalks.News/HimachalPradesh. दिल्ली के बाद पंजाब में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. जिसके चलते अब आम आदमी पार्टी ने साल के अंत में होने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव में तीसरे विकल्प के तौर पर उभरने की कोशिश कर रही है. हाल ही में गुजरात दौरे से लौटे आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हिमाचल प्रदेश में सियासी हूंकार भरी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर एक मेगा रोड शो किया. इस दौरान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने ही अंदाज में हिमाचल के लोगों से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमें ‘राजनीति’ करनी नहीं आती, हमें तो स्कूल बनाने आते हैं, हमें भ्रष्टाचार ख़त्म करना आता है.’
आपको बता दें, पंजाब में भारी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अपनी मजबूती की तैयारी शुरू कर दी है. गुजरात के बाद आम आदमी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ राज्य के मंडी जिले में रोड शो किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने सात मिनट के भाषण में अपना विजन लोगों के सामने रख दिया. केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल लागू करने और भ्रष्टाचार खत्म करने पर जोर दिया व पंजाब का उदाहरण दिया. रोड शो के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘हिमाचल वासियों ने आज मेरा दिल खुश कर दिया. उम्मीद नहीं थी, इतनी भीड़ होगी, अब तो अच्छी नींद आएगी. दिल्ली और पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश की बारी है.’
यह भी पढ़े: पीएम मोदी से बोले पवार- राउत पर कार्रवाई हुई क्योंकि वह सरकार के खिलाफ लिखता है? यह अन्याय है
अपने सम्बोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमें राजनीति नहीं आती, हम आपकी तरह आम आदमी हैं. हमें तो स्कूल और अस्पताल बनाने आते हैं. हमने दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है अब 20 दिन में पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म हो गया. यकीन नहीं होता तो वहां अपने रिश्तेरदारों से पूछो. कोई रिश्वत नहीं मांगता. क्योंकि अब जो पैसा खाएगा, वो सीधा जेल जाएगा. ठीक उसी तरह अब हिमाचल में भी भ्रष्टाचार खत्म होगा. केजरीवाल ने कहा कि आपने 30 साल कांग्रेस को दिए और 17 साल भाजपा को दिए हैं. इन सभी लोगों ने हिमाचल को लूटने का ही काम किया है. हमें सिर्फ 5 साल दे दो, यदि आप संतुष्ट न हों तो फिर हमें हटा सकते हैं.’ सरकारी स्चूलों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘जब से हमारी सरकार आई है दिल्ली में हमने सभी सरकारी स्कूलों को शानदार कर दिया है, स्कूलिंग को ठीक कर दिया. अब हिमाचल की चाबी आपके हाथ में है.’
वहीं रैली को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि, ‘अंग्रेजों की गुलामी के बाद प्रदेश में पांच-पांच साल की कांग्रेस व भाजपा की गुलामी समाप्त होगी. हिमाचल प्रदेश में तीसरी पार्टी आ सकती है, यह स्पष्ट हो गया है व भाजपा और कांग्रेस में इसका डर भी बैठ गया है. भाजपा और कांग्रेस को जनता की चिंता नहीं है, इन्हें अपनों से ही बारी नहीं है. आम आदमी पार्टी में कोई भी आम व्यक्ति विधायक बन सकता है. पंजाब में चन्नी को हराने वाला मोबाइल मैकेनिक और सिद्धू को हराने वाला एक सामान्य सामाजिक कार्यकर्ता है. 60 साल के लोग भी खुद को यूथ का नेता बताते हैं. मंडी में पहले स्टेज प्रोग्राम करने आया था, आज मुख्यमंत्री के तौर पर यहां पहुंचा हूं.’