पीएम मोदी से बोले पवार- राउत पर कार्रवाई हुई क्योंकि वह सरकार के खिलाफ लिखता है? यह अन्याय है

मैंने पीएम मोदी से कहा कि संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की क्या जरूरत थी? सिर्फ इसलिए कि कभी-कभी वह लिखता और आलोचना करता है? जिस तरह से राउत की संपत्ति कुर्क की गई है वह अन्याय है, वे न केवल राज्यसभा के सदस्य हैं बल्कि पत्रकार भी हैं- NCP सुप्रीमो शरद पवार

पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात
पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात

Politalks.News/SharadPawarMeetPMModi. महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा एनसीपी और शिवसेना नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ की गई ED की कार्रवाई के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. खुद संजय राउत ने अपने परिवार के कई लोगों पर हो रही सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसी बीच महाराष्ट्र के राजनीतिक हालातों को लेकर दिग्गज नेता एवं NCP प्रमुख शरद पवार समय समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते रहे हैं. जब जब इन दोनों दिग्गजों के बीच मुलाकात होती है देश का सियासी बाजार खुद ब खुद गर्म हो जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा आज फिर देखने को मिला. महाराष्ट्र में जारी केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई और खासकर हाल ही में संजय राउत के खिलाफ चल रही ED की कार्रवाई को लेकर आज शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलकात की.

बुधवार को संसद में हुई इस मुलाकात के दौरान NCP प्रमुख शरद पवार ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें महारष्ट्र के राजनीतिक हालातों से अवगत कराया. करीब 20 मिनिट तक दोनों दिग्गजों के बीच चली इस मुलाकात को लेकर देश के राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि बैठक के बाद खुद शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर मीडिया से वार्ता के दौरान सभी अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं संजय राउत की संपत्तियों को कुर्क करने के मामले को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लेकर आया. अगर कोई केंद्रीय एजेंसी इस तरह का कदम उठाती है तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. राउत खिलाफ यह कार्रवाई हुई क्योंकि वह सरकार के खिलाफ बोलता है?

यह भी पढ़े: कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ में जताई आस्था तो बोले मामा- न नीति, न नेतृत्व…

पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में बताते हुए शरद पवार ने बताया कि, ‘संजय राउत राज्यसभा सदस्य हैं. मैंने कहा है कि जिस तरह से संजय राउत की संपत्ति कुर्क की गई है वह अन्याय है. वे न केवल राज्यसभा के सदस्य हैं बल्कि पत्रकार भी हैं. मैंने पीएम मोदी से कहा कि संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की क्या जरूरत थी? सिर्फ इसलिए कि कभी-कभी वह लिखता और आलोचना करता है?’ ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा कि, ‘ममता बनर्जी ने मुझे लिखा है और कहा है कि हमें गैर-भाजपा नेताओं से संपर्क करना चाहिए और भविष्य की कार्रवाई का मसौदा तैयार करना चाहिए. मैं जल्द ही नेताओं तक पहुंचना शुरू करूंगा.’

वहीं जब NCP प्रमुख से यूपीए के नेतृत्व के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैंने कई बार कहा है कि मुझे यह जिम्मेदारी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है.’ वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान शरद पवार ने दावा किया महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी सत्ता में वापस आएगी. वहीं महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल रही स्वाभिमानी पक्ष पार्टी के गठबंधन से अलग होने पर शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह भी दी. शरद पवार ने कहा कि, ‘सत्ता में बैठे लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वे किसी को उपेक्षित या दरकिनार महसूस न कराएं. जब हम बैठक में बात करते हैं तो ऐसा कोई मामला नहीं उठाया जाता है.’

यह भी पढ़े: मैं हूं बालासाहेब ठाकरे का चेला, झुकेगा नहीं- ED की कार्रवाई के बाद संजय राउत का ‘पुष्पावार’

यहां आपको बता दें कि, मंगलवार को ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में शिवसेना नेता संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क किया था. जिसके बाद संजय राउत ने ED की कार्रवाई को लेकर कहा था कि, ‘यह जो कुछ भी हो रहा है, वह बदले की कार्रवाई है. मुझे बहुत पहले से ही ऐसी धमकियां मिल रही थीं कि यदि आप महाराष्ट्र की सरकार गिराने में सहयोग नहीं करोगे तो फिर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई होगी. लेकिन मैं बीजेपी नेताओं से कहना चाहता हूं कि संजय राउत बालासाहेब ठाकरे का चेला है, चुप नहीं बैठेगा और ना ही झुकेगा आप लोगों की पोल खोलता रहेगा.’

Leave a Reply