पीएम मोदी को राम और सीएम योगी को कृष्ण बताना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, अपनों ने की जमकर पिटाई: यूपी के बरेली में एक मुस्लिम युवक को प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की तारीफ करना पड़ गया भारी, युवक के मोहल्ले के लोगों ने उसकी कर दी जमकर पिटाई, बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी इलाके में रहने वाले कामरान नामक युवक को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ़ करना पड़ गया महंगा, कामरान ने पीएम मोदी को राम और सीएम योगी को कृष्ण बताते हुए कर दी थी उनकी तारीफ़, इसी बात से गुस्साए मोहल्ले के लोगों ने कामरान की कर दी जमकर पिटाई, जिससे कामरान के सिर और अन्य हिस्सों में आई गंभीर चोटें, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है कामरान को, कामरान की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने की जांच शुरू, कामरान ने बताया कि- उसने लोगों से कहा- पीएम मोदी हैं राम का अवतार, वह इस देश को चला रहे हैं बहुत अच्छे से, लोगों को अब राशन से लेकर मिल रहा है सब कुछ, वहीं सीएम योगी हैं कृष्ण का अवतार, मेरे इस बयान के बाद कुछ कट्टरपंथी पड़ गए मेरे पीछे

img 20220407 094412
img 20220407 094412
Google search engine