मेरे खिलाफ साजिश रचने का नहीं कोई फायदा, दम है तो दें चुनौती- ममता की बीजेपी को दो टूक: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर साधा बीजेपी पर निशाना, गुरूवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ, साथ ही बंगाल को बताया यूपी से बेहतर, ममता ने कहा- ‘हमारी सरकार को हो गए हैं 11 साल, अगर किसी में हिम्मत है, तो वे मुझे दे सकते हैं चुनौती, इन 11 वर्षों में मैंने जो किया है उसका हम कर सकते हैं सामना, मेरे खिलाफ बात करने, गुमराह करने और साजिश रचने का नहीं है कोई फायदा, बंगाल अन्य राज्यों से है बेहतर, यूपी में आज भी लड़कियां इंसाफ के लिए जाती हैं तो पीड़िता को ही बना दिया जाता है आरोपी, लेकिन यहां ऐसा नहीं होता, मैं अपने लड़के-लड़कियों को भी नहीं छोड़ती, अगर वे दोषी हैं तो लेकिन कुछ लोग फैलाते हैं फर्जी वीडियो, राजनीति करने के लिए आपको करना होगा सोशल वर्क, आज मैं एक बार फिर अपनी माताओं और बहनों के सामने लेती हूं शपथ जब तक रहूंगी, मैं बंगाल के लिए करूंगी काम, पश्चिम बंगाल दिखाएगा भारत को राह’

ममता की बीजेपी को दो टूक
1648069646 mamata

Leave a Reply