शीशे में आ चुकी है दरार, आजम जब जेल से आएंगे बाहर तो वो खुद करेंगे बड़े-बड़े खुलासे आचार्य प्रमोद: यूपी चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी में मचा सियासी तूफान नहीं थमने का नाम, समाजवादी पार्टी और सपा विधायक आजम खान के बीच नहीं है सबकुछ ठीक, इसी बीच जेल में बंद आजम खान के घर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में हिन्दू साधु संतो के एक प्रतनिधिमण्डल ने परिवार को दिए ईद के तोहफे, इसके बाद संतों ने आजम खान के साथ किया रोजा इफ्तार, इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रमोद कृष्णम ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘जेल में सपा नेता आजम खान के साथ हो रही है बहुत ज्यादती, जेल में उनके साथ नहीं किया जा रहा अच्छा बर्ताव, मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहता, आजम खान जब जेल से बाहर आएंगे तो वो खुद करेंगे बहुत बड़े-बड़े खुलासे, शीशे में आ चुकी है दरार, बहुत जल्द सबकुछ हो जायगा साफ’

आजम खान के घर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम
आजम खान के घर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम

Leave a Reply