पंजाब के पटियाला में दो संगठनों के बीच हुई झड़प, लहराई गई तलवारें, हुआ पथराव तो शुरू हुई राजनीति: पंजाब के पटियाला से जुड़ी बड़ी खबर, पटियाला में शिवसेना बाल ठाकरे के खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के विरोध में कुछ गर्म ख्याली सिख युवकों ने भी निकाला मार्च, मिली जानकारी के अनुसार दोनों संगठनों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ लगाए गए नारे, जिसके बाद दोनों के बीच हो गई हिंसक झड़प, झड़प के बाद पुरे इलाके में पुलिस बल तैनात, दोनों ही संगठन फ़व्वारा चौक तक जुलूस की शक्ल में जाना चाह रहे थे लेकिन दोनों के पास नहीं थी पुलिस की अनुमति, झड़प के दौरान दोनों समुदायों की ओर से लहराई गई तलवारें, वहीं खालिस्तान समर्थकों ने तलवार से एसएचओ पर किया हमला, पुलिस की तरफ से स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए किये गए 15 राउंड हवाई फायर, फिलहाल काली माता मंदिर के बाहर भारी संख्या में खालिस्ताना समर्थक हो गए हैं इक्कठा, तो वहीं बोली बीजेपी- ‘पंजाब की पुलिस बैठी है दिल्ली’

29 04 2022 patiala news 1 22669729 122858672
29 04 2022 patiala news 1 22669729 122858672

Leave a Reply