पैर पसारता कोरोना, बीते 24 घण्टों में 3377 नए मामले आए सामने जबकि 60 लोगों की हुई मौत: भारत में तेजी से पैर पसारते कोरोना संक्रमण ने उड़ाई लोगों की नींद, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,377 नए मामले आए सामने जबकि 60 लोगों की हुई मौत, यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 3000 से ज्यादा मामलेआए सामने, इससे पहले 28 अप्रैल को देश में कोरोना संक्रमण के 3,303 नए मामले किए गए थे दर्ज, हालांकि बीते 24 घंटे में 2496 लोग मुक्त भी हुए हैं कोरोना संक्रमण से, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया- भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,73,635 सैंपल किए गए थे टेस्ट, वहीं अब तक कुल 83,69,45,383 सैंपल किए जा चुके हैं टेस्ट, आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस ने देश में अब तक 5,23,753 लोगों की ले ली है जान

img 20220429 120157
img 20220429 120157
Google search engine