मेयर सौम्या के पति राजाराम, पार्षद मतलूब अहमद सहित 4 के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट: राजस्थान के करौली जिले में 2 अप्रैल को हुई हिंसा मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट, कांग्रेसी समर्थक पार्षद मतलूब अहमद,जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर, हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर, जिम के मालिक अंची खान के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, एसआईटी टीम प्रभारी एएसपी किशोर बुटोलिया ने बताया- सीजेएम कोर्ट के न्यायाधीश ने हिंसा मामले में फरार चल रहे चारों प्रमुख आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट किया जारी, इस घटना में अब तक 41 एफआईआर हो चुकी हैं दर्ज, इनमें एक करौली पुलिस और बाकी अलग-अलग पीड़ितों ने दर्ज करवाए हैं मामले, वहीं पुलिस ने वीडियो फुटेज, कॉल, लोकेशन आदि के आधार पर अब तक लगभग 144 आरोपियों को किया चिन्हित, पुलिस अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दे रही है दबिश

img 20220429 101805
img 20220429 101805

Leave a Reply