मुझे मारने की हो रही साजिश, धमकियों के डर से परिवार ने छोड़ा दिल्ली- BJP से निकाले गए जिंदल बोले: आपत्तिजनक टिप्पणी और विवादित बयानों की वजह से भाजपा से निकाले गए नवीन जिंदल के परिवार ने छोड़ा दिल्ली, जिंदल और उनकी फैमिली को कई दिनों से लगातार जान से मारने की मिल रही है धमकी, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में चर्चा में आए हैं नवीन जिंदल, बढ़ते विवाद को देखते हुए BJP ने 5 जून को पार्टी से कर दिया था निष्काषित और इनके बयानों से बना ली थी दूरी, नवीन जिंदल ने पॉलिटॉक्स को बताया कि उन्हें ट्विटर और फेसबुक पर मिल रहीं हैं धमकियां और उनके परिवार को भी किया जा रहा है परेशान, कुछ लोग साजिश रच रहे हैं कि मैं जब बाहर निकलूंगा तो मुझे मारा जाएगा’, नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की हो रही है मांग

मुझे मारने की हो रही साजिश
मुझे मारने की हो रही साजिश

Leave a Reply