…जब नतीजों के बाद भिड़े लोढ़ा और कटारिया तो रघु शर्मा ने जोड़े हाथ और किया मामला शांत: राजस्थान से राज्यसभा की तीन सीटों को लेकर हुए चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने की जीत दर्ज तो बीजेपी के घनश्याम तिवाड़ी ने की जीत दर्ज, वहीं इस दौरान नतीजों की घोषणा के बाद जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया देर रात विधानसभा के पश्चिमी गेट पर मीडिया से चर्चा करने के बाद जैसे ही कटारिया जाने लगे तो पीछे से सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार संयम लोढ़ा ने दिखाया विक्ट्री साइन तो भड़क उठे कटारिया और कहा की ज्यादा फैलने की कोशिश मत करो इसके जवाब में संयम लोढ़ा ने तंज कसते हुए कहा की फैलने का ठेका तो अपने लिया हुआ है वही कटारिया ने जवाब देते हुए कहा की हम अपने बलबूते पर चलते हैं, तो लोढ़ा ने कहा की हम भी अपने बलबूते पर ही आये हैं और मैंने कोई टिप्पणी नहीं की आप पर ये विक्ट्री निशान देने का अधिकार हैं हम लोगों का ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघु शर्मा को करना पड़ा बीच बचाव और हाथ जोड़कर कटारिया से किया निवेदन तब जाकर हुआ मामला हुआ शांत, इस दौरान वह मौजूद थे बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी

....जब भिड़ गए मरुधरा के सियासी दिग्गज
....जब भिड़ गए मरुधरा के सियासी दिग्गज

Leave a Reply