‘पायलट को लाओ, राजस्थान को बचाओ’- MLA सोलंकी के बयान से गहलोत-पायलट कैंप में जुबानी जंग छिड़ना तय: राज्यसभा चुनाव होने के बाद एक बार फिर गहलोत और पायलट कैंप के बीच जुबानी जंग तेज होना तय, सचिन पायलट के पक्के समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने की पायलट को सीएम बनाने की मांग, चाकसू से कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी बोले- ‘पायलट को लाओ और राजस्थान को बचाओ’, करौली के श्रीमहावीर में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए सोलंकी ने इशारों-इशारों में सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा, पायलट समर्थक विधायक ने सोलंकी ने कहा कि हम कांग्रेस के हितैषी हैं, कांग्रेस की सरकार दोबारा कैसे बने यह सब जानते हैं’, सोलंकी ने यहां नारा दिया- “पायलट को लाओ और राजस्थान बचाओ”, सोलंकी के बयान के बाद सियासी चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, मतलब साफ है कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को सभी विधायकों ने वोट दिया हो लेकिन अभी प्रदेश में गहलोत पायलट के बीच कुर्सी का संघर्ष रहेगा जारी, सोलंकी के बयान के बाद अब तय माना जा रहा है गहलोत कैंप की ओर से इस बयान पर पलटवार आएगा

‘पायलट को लाओ, राजस्थान को बचाओ’
‘पायलट को लाओ, राजस्थान को बचाओ’

Leave a Reply