‘RLP के तीनों वोट गए भाकरी के बेरे में’-एक बार फिर मदेरणा के निशाने पर बेनीवाल,कसा ये जोरदार तंज: राज्यसभा चुनाव को लेकर ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के निशाने पर एक बार फिर आए हनुमान बेनीवाल, मदेरणा लगातार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और पार्टी मुखिया हनुमान बेनीवाल पर साध रही हैं निशाना, इस बार दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस से राज्यसभा जाने वाले रणदीप सुरजेवाला को जीत कि बधाई देते हुए बेनीवाल पर इशारों इशारों में निशाना साधते हुए कहा- ‘रालोपा के तीन वोट भाकरी के बेरे में गए, राजस्थान से किसान वर्ग की मज़बूत आवाज़ बनने पर रणदीप सुरजेवाला को जीत की शुभकामनाएं’, बता दे राज्यसभा चुनाव के रण में सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दिया था निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन, लेकिन सुभाष चंद्रा को करारी हार का करना पड़ा सामना

एक बार फिर मदेरणा के निशाने पर बेनीवाल
एक बार फिर मदेरणा के निशाने पर बेनीवाल

Leave a Reply