…अब महान दल पर भड़के अखिलेश, मौर्य को गिफ्ट में दी फार्च्यूनर मांगी वापस: राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में हिस्सेदारी ना मिलने से नाराज महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य ने बुधवार को सपा से गठबंधन तोड़ने का किया था एलान, जैसे ही मौर्य ने गठबंधन तोड़ने का किया एलान तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव आए एक्शन में, अखिलेश ने पिछली दिवाली पर मौर्य को गिफ्ट में दी फॉर्च्यूनर कार मांगी वापस, अखिलेश के एक सलाहकार ने केशव देव मौर्य को फोन करके गाड़ी वापस करने की कही बात, जिसके बाद तुरंत ही केशव देव ने SUV कर दी वापस, ये फार्च्यूनर अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 से पहले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य को दी थी गिफ्ट में, बीते वर्ष ऑटोमेटिक फार्च्यूनर मिलने के बाद केशव देव मौर्य की पत्नी और उनके बेटे व बहू ने कार की करी थी पूजा, हालाँकि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के बाद भी विधानसभा चुनाव में महान दल को एक भी सीट नहीं मिली थी, वही इस मामले को लेकर महान दल के अध्यक्ष मौर्य ने बताया है कि, ‘हम ऐसी सैकड़ों गाडिय़ां खरीद सकते हैं, अगर कार्यकर्ताओं के चंदे का पैसों का इस्तेमाल गाडिय़ों में करने लगे तो हम एक ही दिन में सैकड़ों गाड़ी खरीद लेंगे, लेकिन हम कार्यकर्ताओं की मेहनत का पैसा सुविधाओं के लिए नहीं उड़ाते’

'....लौटाओ मेरा गिफ्ट'
'....लौटाओ मेरा गिफ्ट'

Leave a Reply