चुनाव में बचे हैं 16-17 महीने, जो BJP का बिल्ला जेब में रख करते हैं काम, लेंगे उनका हिसाब- कमलनाथ: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान, सोमवार को भोपाल में आयोजित कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकर्ता पदाधिकारी संवाद में बोले कमलनाथ- ‘BJP आज धर्म के आधार पर कर रही है राजनीति और कल जातियों के आधार पर करेगी राजनीति, ये हमारी आगे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का है सवाल, BJP के पास कहने को कुछ नहीं है- केवल पैसा, पुलिस और प्रशासन है, वे पुलिस और प्रशासन का कर रहे हैं दुरुपयोग, आज हर वर्ग है बीजेपी से परेशान, इसलिए असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का किया जा रहा है प्रयास,’ वहीं कमलनाथ ने पुलिस और प्रशासन को धमकी देते हुए कहा- ‘विधानसभा चुनाव में बचे हैं सिर्फ 16-17 महीने, पुलिस और प्रशासन का लिया जाएगा पूरा हिसाब, जो लोग BJP का बिल्ला जेब में रखकर करते हैं काम, ये न समझें कि हम भूल जाएंगे, BJP के दबाव में मत आइए’

कमलनाथ का बड़ा बयान
कमलनाथ का बड़ा बयान

Leave a Reply