तत्कालीन आयुक्त के साथ मारपीट मामले में कोर्ट ने मेयर सौम्या गुर्जर को नोटिस जारी कर किया जवाब तलब: ग्रेटर नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा एवं आपराधिक षड्यंत्र के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायालय क्रम-4 महानगर प्रथम नोटिस किया जारी, निचली अदालत से आरोप मुक्त की गई मेयर सौम्या गुर्जर को नोटिस जारी कर 20 अप्रैल को किया जवाब तलब, अदालत ने परिवादी तत्कालीन आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव और राज्य सरकार की रिवीजन याचिका पर दिए यह आदेश, वहीं अदालत ने मामले में आरोपी चार पार्षदों अजय सिंह, शंकरलाल, रामकिशोर और पारस कुमार जैन पर आरोप तय करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई रखी 7 मई को, नगर निगम ग्रेटर के तत्कालीन आयुक्त यज्ञमित्र देव सिंह ने ज्योति नगर पुलिस थाने में गत वर्ष 4 जून को दर्ज कराई थी रिपोर्ट, जिस पर निचली अदालत ने सौम्या गुर्जर को आरोप मुक्त करते हुए आरोपी पार्षदों पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आरोप किए थे तय

img 20220418 171758
img 20220418 171758

Leave a Reply