बीजेपी बताए, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर झगड़े करवाकर चुनाव जीतना ही सबकुछ है क्या?- सीएम गहलोत

राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के संस्थापक पं. हजारीलाल शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने की शिरकत, केंद्र सरकार एवं बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- 'बीजेपी के लिए किसी भी हालत में चुनाव जितना है जरुरी, बीजेपी के लोग नोन इश्यू को इश्यू बना रहे हैं और इश्यू को नोन इश्यू में बदल रहे हैं'

'हमारी सरकार करती है गरीब को गणेश मानकर हर फैसला'
'हमारी सरकार करती है गरीब को गणेश मानकर हर फैसला'

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों लगातार केंद्र सरकार पर हमलवार है. हाल ही में देश के कई राज्यों में हुई हिंसा को लेकर सीएम गहलोत ने चिंता जताई. सोमवार को सीएम गहलोत ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की 181वीं प्रदेश कार्यसमिति सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी के नेता आज नॉन इश्यू को इश्यू और इश्यू को नॉन इश्यू बनाकर राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव की तयारी पहले से ही शुरू कर दी है इसी कारण इन्होंने पुरे देश में खतरनाक माहौल बना रहे हैं और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.’ इस दौरान सीएम गहलोत ने UP-MP में दंगा आरोपियों पर की जा रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाये.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सिविल लाइंस में इंटक की प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचे थे. कार्यक्रम में पहुंचते ही इंटक पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत का स्वागत किया. इस दौरान इंटक सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आज भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में बहुत पहले से ही जुट गई है. अब ऐसे में ये लोग जानबूझकर पुरे देश का माहौल ख़राब कर रहे हैं. यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक माहौल है. आज भाजपा की तरफ से सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है. बीजेपी के लिए हिंदू-मुस्लिम करके चुनाव जीतना बहुत ही ज्यादा आसान काम हो गया है. बीजेपी के लोग नोन इश्यू को इश्यू बना रहे हैं और इश्यू को नोन इश्यू में बदल रहे हैं.’

यह भी पढ़े: REET पेपर लीक मामले में हुई ED की एंट्री, बोले डॉ किरोड़ी- अब बड़ी मछलियों के चेहरे होंगे बेनकाब

सीएम गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर आप देखेंगे तो हमारे नेताओं ने देश को एक और अखंड रखने के लिए बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर झगड़े करवाकर चुनाव जीतना आसान है, लेकिन मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूँ कि, चुनाव जीतना ही सब कुछ होता है क्या? इसके अलावा भी बहुत कुछ होता है. विचारधारा के आधार पर कॉम्पिटिशन करें कि कौन देशहित में जल्दी अच्छी पॉलिसी बनाता है? अगर बहस होनी ही है तो इस पर बहस होनी चाहिए. इसकी जगह धर्म के नाम पर पुरे देश में राजनीति हो रही है.’ सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘करौली में बिना मतलब दंगे हो गए. ये लोग जान-बूझकर उसे लंबा खींच रहे हैं. इनको समझ में नहीं आ रहा कि इनके शासित राज्यों में बुलडोजर चल रहे हैं. UP-MP में निर्दोष लोगों पर बुलडोजर चल रहे हैं. उनकी परवाह नहीं है, यहां राजनीति कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, ‘अभी देश में खतरनाक माहौल है. मेरा मानना है कि इस देश में हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए लेकिन आज आप देखिये कि देश में क्या हो रहा है? सत्ता में बैठे लोग लोकतंत्र के नाम पर जीतकर तो आ गए, लेकिन उनका लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है. हिंसा करने वाले असामाजिक तत्व हैं और इसे लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़कर यह कहना चाहिए. सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को लेख लिखकर यही सुझाव दिया है. ये लोग जान-बूझकर खतरनाक माहौल बना रहे हैं. जब सब शांति से रहेंगे तभी देश में विकास होगा और देश एक व अखंड रहेगा.’

यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा मामले में शुरू हुई सियासत, BJP पर AAP का पलटवार- राजधानी में है पॉलिटिकल पुलिसिंग

सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘हर व्यक्ति को सोशल सिक्योरिटी मिलनी चाहिए और मजदूरों को सोशल सिक्योरिटी के लिए झंडा बुलंद करना चाहिए. देश के निर्माण मजदूरों की मेहनत से होता है और सरकारों की भी इनके प्रति जिम्मेदारी होनी चाहिए. मजदूर का कोई विकल्प नहीं हो सकता लिहाजा उन्हें सम्मान और सिक्योरिटी मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुरानी पेंशन स्कीम सहित राज्य सरकार द्वारा कर्मचारी और मजदूर हित में किए गए अन्य कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘हमारी सरकार गरीब को गणेश मानकर हर फैसला करती है.’

Leave a Reply