फिर मिली जान से मारने की घमकी तो बिधूड़ी ने अपनी ही गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल: बेंगू से कांग्रेस विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी को फिर मिली धमकी, पुलिस को दी शिकायत के अनुसार बीते रोज सोमवार को सायं 7.45 बजे बिधूड़ी के मोबाईल पर एक फोन आया, 48 सेकंड की इस कॉल में एक अनजान शख्स ने बिधूड़ी को दी धमकी, बिधूड़ी ने बताया कि कॉलर बोला- आप डोडा चूरा के खिलाफ खूब बोलते हो, पुलिस के खिलाफ भी खूब बोलते हो, आपको 1 महीने के अंदर उड़ा देंगे गोली से, पारसोली थाने के मामले में आपने कुछ भी बोला तो जान से मार दिया जाएगा, करीब 48 सेकंड धमकी देने के बाद कॉलर ने काट दिया फोन, जिसके तुरंत विधायक बिधूड़ी ने रावतभाटा थाने में दर्ज कराई शिकायत, मौके पर सीआई मदनलाल और एसडीएम कैलाश चंद गुर्जर ने विधायक के गणेश नगर आवास में बढ़ाई सुरक्षा, इस पर बिधूड़ी ने अपनी ही गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा कि 3 महीने पहले भी जिला पुलिस अधीक्षक को मेल भेजकर की थी शिकायत, लेकिन नहीं हुई कोई कार्रवाई, जब एक विधायक को खुलेआम दी जा रही हैं धमकियां और नहीं हो रही है कोई कार्रवाई तो आम आदमी की सुरक्षा क्या होगी?