होटल के बाहर पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए शिंदे- हम अब भी शिवसेना में हैं, जल्द ही जाएंगे मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बागी नेता एकनाथ शिंदे आये होटल से बाहर, असम के गुवाहाटी में होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे करीब 40 विधायकों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से हुए मुखातिब, पिछले 1 हफ्ते से जारी इस सियासी घमासान के बीच पहली बार एकनाथ शिंदे हुए मीडिया से मुखातिब, मीडिया से बात करते हुए बोले शिंदे- ‘हम अब भी शिवसेना में ही हैं, हम सिर्फ बालासाहब ठाकरे की विरासत और हिंदुत्व को आगे पहुंचाने का कर रहे हैं काम, हम जल्द ही लौटेंगे मुंबई हमारे साथ हैं 50 विधायक, ये सभी MLA अपनी मर्जी से यहां आए हैं,’ शिंदे ने जहाँ मंगलवार को एकदम से मीडिया से बात कर सबको चौंका दिया तो वहीं सियासी गलियारों में चर्चा जल्द ही बीजेपी सरकार के खिलाफ ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव, इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह से बात करने दिल्ली पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, जल्द होगा महाराष्ट्र के सियासी संग्राम का पटाक्षेप