Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फिर चला सीएम गहलोत का जादू! भाजपा के चीफ व्हिप गर्ग ने...

फिर चला सीएम गहलोत का जादू! भाजपा के चीफ व्हिप गर्ग ने किया स्वीकार- हार हमारे सामने थी लेकिन…: राजस्थान राज्यसभा चुनाव को बड़ी खबर, राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने हार की स्वीकार, मीडिया से बातचीत में गर्ग ने कहा- ‘हार तो हमारे सामने थी लेकिन हमने की मेहनत,’ इसका मतलब है साफ कि भाजपा खेमे ने अब हार कर ली है स्वीकार, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा को दिया था भाजपा ने अपना समर्थन, लेकिन चंद्रा कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों में नहीं कर सके सेंधमारी, ऐसे में अब डॉ सुभाष चंद्रा की हार है सुनिश्चित, इस पुरे सियासी घटनाक्रम से एक बार फिर ये हो चूका है साबित कि यूं ही नहीं कहा जाता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सियासत का जादूगर, सीएम गहलोत ने एक बार फिर दिया अपनी राजनीतिक कुटिलता का परिचय, पार्टी विधायकों के साथ माकपा और बीटीपी व समर्थित निर्दलीय विधायकों को रखा एकजुट

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
बीजेपी के एक और विधायक का वोट हुआ बेकार! तो कैलाश मीणा के वोट पर असमंजस बरकरार: राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, बीजेपी के एक और विधायक सिद्धि कुमारी का वोट हुआ बेकार! सिद्धि कुमारी को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा के समर्थन में डालना था अपना वोट लेकिन गलती से दे दिया घनस्याम तिवाड़ी को अपना वोट, वहीं डग से भाजपा विधायक कैलाश मीणा के मतदान पर जारी है असमंजस, बीजेपी विधायक ने वोटिंग के बाद अपने एजेंट राजेंद्र राठौड़ को दिखाया था अपना मत, तभी कांग्रेस एजेंट गोविंद सिंह डोटसरा ने भी उनका वोट उन्हें दिख जाने का किया दावा, ऐसे में अब कांग्रेस द्वारा कैलाश मीणा के मत को ख़ारिज करने की उठाई जा रही है मांग, ऐसे में अब सीसीटीवी फुटेज और निर्वाचन आयोग की वीडीयो रिकार्डिंग देखने के बाद ही बीजेपी विधायक के मत पर लिया जाएगा फैसला, अगर मीणा का मत हो जाता है खारिज तो वह दूसरे विधायक होंगे जिनका मत हो गया है खारिज, इससे पहले शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस के पक्ष में दिया था वोट, जिसे बाद में कर दिया गया खारिज’
Next article
कर्नाटक में भी हुई क्रॉस वोटिंग, JDS विधायक गौड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में डाला वोट तो भड़के कुमारस्वामी: कर्नाटक राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों पर पर हो रहा है मतदान, कांग्रेस ने की JDS में सेंधमारी, JDS विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने की क्रॉस वोटिंग, वोट डालने के बाद बोले गौड़ा- ‘मैंने कांग्रेस को डाला है अपना वोट, क्योंकि मुझे यही सही लगा,’ वहीं गौड़ा की क्रॉस वोटिंग पर बोले जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी- कांग्रेस ने आज दिखा दिया है अपना असली चेहरा, कांग्रेस है बीजेपी की बी टीम, कर्नाटक में बीजेपी के उदय के पीछे कांग्रेस है मुख्य दोषी,’ यहां तीनों ही पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए नहीं है पर्याप्त नंबर, बीजेपी ने जहां तीन प्रत्याशियों को उतारा है चुनावी मैदान में तो वहीं कांग्रेस ने दो और जेडीएस का एक प्रत्याशी है मैदान में, ऐसे में बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत है निश्चित, एक प्रत्याशी की जीत के लिए चाहिए 45 वोट
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img