फिर चला सीएम गहलोत का जादू! भाजपा के चीफ व्हिप गर्ग ने किया स्वीकार- हार हमारे सामने थी लेकिन…: राजस्थान राज्यसभा चुनाव को बड़ी खबर, राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के चीफ व्हिप जोगेश्वर गर्ग ने हार की स्वीकार, मीडिया से बातचीत में गर्ग ने कहा- ‘हार तो हमारे सामने थी लेकिन हमने की मेहनत,’ इसका मतलब है साफ कि भाजपा खेमे ने अब हार कर ली है स्वीकार, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा को दिया था भाजपा ने अपना समर्थन, लेकिन चंद्रा कांग्रेस या कांग्रेस समर्थित विधायकों में नहीं कर सके सेंधमारी, ऐसे में अब डॉ सुभाष चंद्रा की हार है सुनिश्चित, इस पुरे सियासी घटनाक्रम से एक बार फिर ये हो चूका है साबित कि यूं ही नहीं कहा जाता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सियासत का जादूगर, सीएम गहलोत ने एक बार फिर दिया अपनी राजनीतिक कुटिलता का परिचय, पार्टी विधायकों के साथ माकपा और बीटीपी व समर्थित निर्दलीय विधायकों को रखा एकजुट