बीजेपी के एक और विधायक का वोट हुआ बेकार! तो कैलाश मीणा के वोट पर असमंजस बरकरार: राजस्थान राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, बीजेपी के एक और विधायक सिद्धि कुमारी का वोट हुआ बेकार! सिद्धि कुमारी को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा के समर्थन में डालना था अपना वोट लेकिन गलती से दे दिया घनस्याम तिवाड़ी को अपना वोट, वहीं डग से भाजपा विधायक कैलाश मीणा के मतदान पर जारी है असमंजस, बीजेपी विधायक ने वोटिंग के बाद अपने एजेंट राजेंद्र राठौड़ को दिखाया था अपना मत, तभी कांग्रेस एजेंट गोविंद सिंह डोटसरा ने भी उनका वोट उन्हें दिख जाने का किया दावा, ऐसे में अब कांग्रेस द्वारा कैलाश मीणा के मत को ख़ारिज करने की उठाई जा रही है मांग, ऐसे में अब सीसीटीवी फुटेज और निर्वाचन आयोग की वीडीयो रिकार्डिंग देखने के बाद ही बीजेपी विधायक के मत पर लिया जाएगा फैसला, अगर मीणा का मत हो जाता है खारिज तो वह दूसरे विधायक होंगे जिनका मत हो गया है खारिज, इससे पहले शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस के पक्ष में दिया था वोट, जिसे बाद में कर दिया गया खारिज’