कर्नाटक में भी हुई क्रॉस वोटिंग, JDS विधायक गौड़ा ने कांग्रेस के पक्ष में डाला वोट तो भड़के कुमारस्वामी: कर्नाटक राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों पर पर हो रहा है मतदान, कांग्रेस ने की JDS में सेंधमारी, JDS विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने की क्रॉस वोटिंग, वोट डालने के बाद बोले गौड़ा- ‘मैंने कांग्रेस को डाला है अपना वोट, क्योंकि मुझे यही सही लगा,’ वहीं गौड़ा की क्रॉस वोटिंग पर बोले जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी- कांग्रेस ने आज दिखा दिया है अपना असली चेहरा, कांग्रेस है बीजेपी की बी टीम, कर्नाटक में बीजेपी के उदय के पीछे कांग्रेस है मुख्य दोषी,’ यहां तीनों ही पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के पास अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए नहीं है पर्याप्त नंबर, बीजेपी ने जहां तीन प्रत्याशियों को उतारा है चुनावी मैदान में तो वहीं कांग्रेस ने दो और जेडीएस का एक प्रत्याशी है मैदान में, ऐसे में बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी की जीत है निश्चित, एक प्रत्याशी की जीत के लिए चाहिए 45 वोट
RELATED ARTICLES