अपने जमीर की सौदेबाजी की है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने- दिव्या मदेरणा ने फिर बोला बेनीवाल पर हमला: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान का जारी है घमासान, इसी बीच ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का आया बड़ा बयान, विधानसभा में मतदान के बाद मदेरणा ने कहा- भाजपा की फ्लाइट होगी क्रैश और कुछ देर में फुट जाएगा भाजपा का गुब्बारा, वहीं दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर बोला सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी पर बड़ा हमला, कहा- रालोपा सुननी चाहिए थी अपने जमीर की आवाज, उनको किसान वर्ग से रणदीप सिंह सुरजेवाला को देना चाहिए था अपना वोट, दिव्या ने बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा- वे हमेशा इस बात की दलील देते हैं कि मैंने किसानों की बनाई है पार्टी और मैं करता हूँ किसानों की पैरवी, ऐसे में उनका स्टैंड यह होना था कि जो भी पार्टी किसान वर्ग का उतारेगी उम्मीदवार उसी को करेंगे हम वोट, जब इतिहास लिखा जाएगा तो आने वाली नस्लें यह देखेगी कि जब किसान वर्ग का उम्मीदवार उतरा तो उन्होंने की जमीर की सौदेबाजी

img 20220610 wa0098
img 20220610 wa0098
Google search engine