उद्धव और शिंदे गुट के बीच जारी जुबानी जंग अब पहुंची हाथापाई तक, 30 पर केस दर्ज, 5 हुए गिरफ्तार: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुटों के बीच चली आ रही जुबानी जंग अब पहुंची हाथापाई तक, मुंबई के न्यू प्रभादेवी इलाके में शनिवार देर रात शिंदे गुट के सदस्य संतोष तलवने पर कथित तौर पर 30 लोगों ने किया हमला, इससे पहले दोनों गुटों के बीच दादर इलाके में झड़प होने की जानकारी आई थी सामने, पुलिस ने जहां उद्धव गुट के समर्थकों के खिलाफ दंगा फैलाने का मामला किया है दर्ज, तो वहीं शिंदे कैंप के विधायक सदा सर्वांकर समेत 30 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है केस, वहीं पांच लोगों को और किया गया था गिरफ्तार, जिन्हें बाद जमानत पर जाने दिया गया, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे कैंप के विधायक पर झड़प के दौरान मौके पर फायरिंग के आरोप लगाते हुए की कार्रवाई की मांग, शनिवार को गणेश विसर्जन के बाद दोनों समूहों के कार्यकर्ताओं में हो गई थी बहस, सावंत ने सर्वांकर पर दूसरे गुट को गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा- दादर पुलिस स्टेशन में हमारे कार्यकर्ताओं की शिकायत नहीं की गई स्वीकार’