जम्मू-कश्मीर से गुलाम को राज्यसभा भेजकर भाजपा ने चला बड़ा सियासी दांव, फैसले पर चकित हुए सभी: जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले भाजपा ने चला बड़ा सियासी दांव, मुस्लिमों के गुर्जर बकरवाल समुदाय से आने वाले गुलाम अली खटाना को जम्मू कश्मीर से राज्यसभा भेजा भाजपा ने, यह पहला मौका है, जब गुर्जर समुदाय के किसी नेता को जम्मू-कश्मीर से भेजा गया है उच्च सदन में, फैसले से गदगद गुलाम अली खटाना ने कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा आखिरी आदमी के साथ भी करती है न्याय, यह देश के गरीब तबके के लिए है बड़ी जीत, पीएम नरेंद्र मोदी ने समाज के उपेक्षित तबके के उत्थान का अपना वादा किया है पूरा, गुर्जर समुदाय से एक आम कार्यकर्ता को भेजा सदन, इस मौके पर रविंद्र रैना ने कहा कि भाजपा ने गुर्जर और बकरवाल समुदाय को दी है आवाज, जबकि अब तक कांग्रेस, एनसीपी और पीडीपी ने किया था सिर्फ इनका इस्तेमाल, वहीं भाजपा के इस फैसले को लेकर सियासी गलियारों में भी है जबरदस्त चर्चा, माना जा रहा है भाजपा इस वर्ग को अपने पाले में लाकर विपक्षी दलों के वोटबैंक में सेंध तो लगाएगी ही, साथ ही जम्मू के बाहर भी वह अपनी पैठ बनाने के तलाश रही है मौके