पीएम नरेंद्र मोदी ने किया विश्व डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन, 70 लाख किसानों के फायदे की कही बात: देश के किसानों को मिली नई सौगात, प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन 2022 का किया उद्घाटन, विश्व डेयरी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा- ‘मुझे खुशी है कि दुनियाभर के डेयरी सेक्टर के विशेषज्ञ और इनोवेटर्स भारत में हुए हैं एकजुट, डेयरी सेक्टर का सामर्थ्य न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को देता है गति, बल्कि ये दुनियाभर में करोड़ों लोगों की आजीविका का भी है प्रमुख साधन, मुझे विश्वास है कि यह समिट, आइडिया, टेक्नोलॉजी, एक्सपरटाइज और डेयरी सेक्टर से जुड़ी परंपराओं के स्तर पर एक दूसरे की जानकारी बढ़ाने और एक दूसरे से सीखने में निभाएगी बहुत बड़ी भूमिका, पशुधन और दूध से जुड़े व्यवसाय भारत की हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति का रहा है अभिन्न हिस्सा, विश्व के अन्य विकसित देशों से अलग, भारत में डेयरी सेक्टर की असली ताकत हैं छोटे किसान, इससे 70 लाख से भी ज्यादा किसानों को होगा फायदा