आम आदमी पार्टी के दावे को पुलिस ने किया ख़ारिज, कहा- नहीं की गई किसी तरह की कोई छापेमारी: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गर्म, बीजेपी पर हमलावर आम आदमी पार्टी ने अहमदाबाद पुलिस द्वारा पार्टी दफ्तर पर छापेमारी करने की कही बात तो पुलिस ने दावों को किया सिरे से ख़ारिज, पुलिस ने कहा- ‘सोशल मीडिया के जरिए खबर आई कि पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर मारा है छापा, पुलिस ने इस तरह की नहीं की है कोई छापेमारी’, दरअसल आप के गुजरात चीफ इसुदान गदवी ने दावा किया कि राष्ट्रीय संयोजक आरविंद केजरीवाल के आते ही पुलिस ने नवरंगपुरा स्थित पार्टी दफ्तर पर की छापेमारी, लेकिन नहीं मिला कुछ, रात 11 बजे गदवी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा- ‘गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से बुरी तरह बौखला गई है भाजपा, आप’ के पक्ष में गुजरात में चल रही है आंधी, दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी, दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला, हम हैं कट्टर ईमानदार और देशभक्त’

अहमदाबाद पुलिस का बड़ा दावा2 09 12t134857.311
अहमदाबाद पुलिस का बड़ा दावा
Google search engine