विपक्ष को एकजुट करने के लिए लालू और नीतीश एकसाथ करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात- तेजस्वी: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बिहार में सत्ता परिवर्तन के विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहारी दिग्गज, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली दौरे पर विपक्ष के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर दिया विपक्षी एकजुटता का संदेश, तो वहीं तेजस्वी यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए किया बड़ा दावा, तेजस्वी ने कहा- आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने के लिए लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार करेंगे सोनिया गांधी से एकसाथ मुलाकात, भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता के लिए मुख्यमंत्री विपक्षी नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात,’ इसके साथ ही रोजगार देने से जुड़े सवाल पर बोले तेजस्वी- ‘सरकार अपने 20 लाख रोजगार के वादे पर है कायम, इससे फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या कह रहा है, जिनको सरकार के फैसले पर नहीं हो रहा विश्वास वो कुछ दिन रुकें फिर देखें कि सरकार 20 लाख रोजगार के वादे को करेगी पूरा, इसके लिए हमारी सरकार है प्रतिबद्ध’

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
Google search engine