प्रदेश में दूसरी लहर के जाने से पहले ही कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक, दौसा-डूंगरपुर में 853 बच्चे संक्रमित

प्रदेश में 24 घण्टों में 6103 ने कोरोना संक्रमित आए सामने तो 115 लोगों की हुई मौत, एक्टिव केस घटकर हुए 122330, वहीं तीसरी लहर के चलते डूंगरपुर में 10 दिन में 512 बच्चे तो दौसा में 21 दिन में 341 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

कोरोना की तीसरी लहर में दौसा-डूंगरपुर में 853 बच्चे संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर में दौसा-डूंगरपुर में 853 बच्चे संक्रमित

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से राहत जारी है, लेकिन तीसरी लहर की दस्तक ने नींद उड़ा दी है. शनिवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 62893 लोगों की कोरोना जांच में कुल 6103 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके साथ संक्रमण दर की तुलना में रिकवरी रेट बढ़ने से अस्पतालों पर दबाव लगातार कम हो रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में जहां 15464 मरीज इस संक्रमण से रिकवर हुए, वहीं एक्टिव केस घटकर 122330 रह गए. हालांकि मौतों की संख्या में कोई बड़ी कमी दर्ज नहीं हुई है. एक दिन में 115 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. जबकि 14 जिले ऐसे भी है, जहां पर नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही. अन्य जिलों की बात करें तो जयपुर के अलावा किसी भी जिले में नए मरीजों की संख्या 500 पार नहीं हुई है.

लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात है प्रदेश में दौसा-डूंगरपुर में 853 बच्चे संक्रमित की दस्तक देना. कोरोना की दूसरी लहर में भारी जनहानि होने और संक्रमण के फैलने से ध्वस्त हुई स्वास्थ्य व्यवस्थाएं अभी तक पटरी पर नहीं आईं हैं. ऐसे में तीसरी लहर के आने भर की आहट से लोगों कांप जाना लाजमी है. प्रदेश में जहां अकेले डूंगरपुर जिले में पिछले 10 दिनों में 512 बच्चे कोविड – 19 से संक्रमित पाए गए हैं तो वहीं दौसा में 341 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं, यह खुलासा पिछले 21 दिनों के आंकड़ों से हुआ है. इस पर जिले के कलेक्टर ने कहा कि बच्चों को कोरोना हुआ था पर वह भर्ती नहीं हुए, लेकिन लोगों में इसके बाद तीसरी लहर को लेकर भय और मजबूत होने लगा है.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत ने दिए संकेत प्रदेश में जारी रहेगा लॉकडाउन, तीसरी लहर के लिए पुख्ता तैयारियों के दिए निर्देश

दौसा जिला कलेक्टर पीयूष समारिया से जब इस मामले में बात हुई तो उनका कहना था कि पिछले 21 दिनों में 341 बच्चे में कोरोना का संक्रमण मिला है. हालांकि के सभी 0 से 18 वर्ष तक के हैं, लेकिन इनमें से एक भी बच्चा अस्पताल में एडमिट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रख व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. जिला अस्पताल को अलर्ट कर रखा है.

वहीं डूंगरपुर जिले में पिछले 10 दिनों में 512 बच्चों के कोविड – 19 से संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने पर इस मामले को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गम्भीरता से लिया गया. आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसका प्रभाव मुख्यतः बच्चों पर होने की आशंका है. डूंगरपुर जिले में केवल 10 दिनों में 512 बच्चों में कोरोना संक्रमण पाया जाना चिन्ताजनक है. हमें बच्चों में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु समय पर उचित प्रबन्ध करने होंगें.

यह भी पढ़ें: कोरोना के राहत भरे आंकड़ों के बीच गहलोत सरकार की ब्लैक फंगस से निपटने की तैयारी, गाइडलाइन जारी

उन्होने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर जिले में कोरोना संक्रमण से प्रभावित बच्चों के संबंध में जानकारी ली है तथा निर्देश दिए हैं कि बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु बाल आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवाते हुए जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर समुचित व्यवस्थाऐं करवाना सुनिश्चित करावें.

वहीं प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में कोरोना की दूसरी लहर के चलते सामने आए नए संक्रमितों में जयपुर से 1900, अलवर 401, उदयपुर 378, कोटा 325, जोधपुर 323, जैसलमेर 259, सीकर 252, झुंझुनूं 173, श्रीगंगानगर 171, बाड़मेर 167, हनुमानगढ़ 156, अजमेर 155, पाली 123, भरतपुर 121, बीकानेर 113, चूरू 112, चित्तौड़गढ़ 101, राजसमंद 101, नागौर 101, भीलवाड़ा 93, टोंक 73, दौसा 65, डूंगरपुर 57, झालावाड़ 55, बांसवाड़ा 51, प्रतापगढ़ 51, सिरोही 47, बूंदी 41, बारां 40, सवाईमाधोपुर 35, करौली 32, धौलपुर 22, जालौर में 9 नए मरीज मिले हैं.

वहीं बात करें, पिछले 24 घण्टों के दौरान प्रदेश में हुई मौतों की तो जयपुर में 21, जोधपुर में 11, उदयपुर 8, अलवर 7, बीकानेर 7, डूंगरपुर 7, पाली 7, हनुमानगढ़ 6, जैसलमेर 5, भरतपुर 5, सीकर 4, अजमेर 3, चूरू 3, चित्तौड़गढ़ 3, बांसवाड़ा 2, भीलवाड़ा 2, बूंदी 2, झालावाड़ 2, नागौर 2, झुंझुनूं 1, करौली 1, कोटा 1, बाड़मेर 1, प्रतापगढ़ 1, सवाईमाधोपुर 1, राजसमंद 1 और टोंक में एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.

Leave a Reply