रातभर संसद में ही धरना देंगे निलंबित सांसद, निलंबन के बाद से ही विरोध स्वरूप संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने बैठे हैं सभी सांसद, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा- राज्यसभा में मतदान के बिना किए गए बिल पारित, जिसके खिलाफ विपक्षी सांसदों ने किया विरोध, इसमें सरासर सरकार और पीठासीन अधिकारी की है गलती, लेकिन विपक्षी सांसदों को किया जा रहा है दंडित, पीठासीन अधिकारी की जगह सांसदों को मिली सजा, विरोध कर रहे सांसदों में सांसद डोला सेन ने सुनाया गाना

 8d3e51e4 Fc1a 11ea 9be4 F86a557f0827
8d3e51e4 Fc1a 11ea 9be4 F86a557f0827
Google search engine