Politalks.News. कोरोना संकट के बीच जैसे ही आईपीएल का 12वां सीज़न (IPL2020) शुरु हुआ, ऐसा लगा जैसे मृत शरीर में किसी ने जान फूंक दी हो. लेकिन पहले ही मैच में दर्शक बिना दर्शक वाले मैच में होने वाले शोर से परेशान होते दिखे. दरअसल कोरोना संकट को देखते हुए देश में होने वाले आईपीएल मैचों को यूई के स्टेडियम में ट्रांसफर किया गया जहां खाली दर्शक दीर्घा में मैच खेले जा रहे हैं. लेकिन टीवी स्क्रीन पर मैच के दौरान दर्शकों का शोर अनायास ही दर्शकों को परेशान कर रहा है. मैच के दौरान टीवी दर्शकों का रोमांच बनाए रखने के लिए स्टेडियम में नकली भीड़ के उत्साह और टीमों को चीयर करने के लिए ऑडियो इस्तेमाल किया जा रहा है. चौके-छक्के लगने और आउट होने पर ये रिकॉर्डेड शोर और बढ़ जाता है जो टीवी दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर फनी मीम्स की झड़ी लग गई है.
एक यूजर ने गोलमाल फिल्म का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ ऐसा ही लगता है जब पता चलता है कि खाली स्टेडियम में चीयर वॉयस और चीयर लीडर्स का साउण्ड भी फेक है.’
Jab pata chalta hai "There's empty stand with 'Fake Noise' & "fake Cheerleaders" during IPL matches*
Le IPL fans: pic.twitter.com/tWpQkSgRi4
— Nuste_memes (@berojgarAvenger) September 20, 2020
नकली भीड़ की बात करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया, ‘आम तौर पर, मैं टीवी नेटवर्क द्वारा उपयोग किए जाने वाले नकली भीड़ के शोर के साथ ठीक रहा हूं. यह बहुत अच्छा रहा है लेकिन मैं रात के आईपीएल मैच को फिर से देख रहा हूं और यह एक मजाक जैसा है. स्टेडियम में एक भी प्रशंसक नहीं हैं और ऐसा लगता है जैसे वहां लाखों लोग बैठे हैं.’
IPL creating fake crowd noise for fans sitting in india .
* IPL : pic.twitter.com/3JPHbsUNX2
— Hridyansh rai (@HridyanshRai) September 20, 2020
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टूर्नामेंट को भारत में सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्थानांतरित किया गया है. अगर टीवी स्क्रीन न देखें तो रियल मैच जैसा ही फील आता है लेकिन ध्यान से सुने तो ये फन से ज्यादा परेशान करती है.
#IPL2020
* BCCI to Players and fans After Creating Fake audience Sound in Stadium * pic.twitter.com/4k8x48oYOv— Civil_memer07 (@Abhi_SM07) September 21, 2020
कुछ ऐसे ही फनी मीम्स नीचे भी दिए गए हैं जिनके जरिए आईपीएल फैंस अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं.
#IPL2020
Fake voices on every dot ball
Meanwhile fans : pic.twitter.com/ie74oTX1w2— Neha Chaurasia (@Nehu2612) September 19, 2020
Bowler : *coughs*
IPL fake crowd noises : pic.twitter.com/l1kJD2RR75
— DoorDarshan (@Hum0urBeing) September 19, 2020
Hotstar made a fake noise of crowds in the back ground. Thinking that people will not know.
Le audience , who already knew that#IPL2020 pic.twitter.com/ahg9Sz2pDp
— Rudra pratap Tiwari (@rudrapratapvns) September 20, 2020