aarif mohammad khan 768x432
aarif mohammad khan 768x432

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केरल सरकार के बीच का जगजाहिर टकराव किसी से नहीं है छिपा, एक तरफ गवर्नर राज्य सरकार की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते, तो वहीं राज्य सरकार भी गवर्नर के फैसलों को ठहराती रहती है अलोकतांत्रिक, लेकिन अब केरल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हटा दिया है कलामंडलम डीम्ड टू विश्वविद्यालय के चांसलर के पद से, अब कला और संस्कृति से संबंधित किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को दिया जाएगा यह पद, राज्यपाल खान और केरल सरकार के बीच लम्बे समय से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर चल रहा है टकराव, सरकार विधानसभा में एक अध्यादेश लाकर शिक्षण संस्थानों के शीर्ष पदों से हटाना चाहती है राज्यपाल को, बीती अगस्त में शुरू हुआ था दोनों के बीच यह टकराव, जब केरल विधानसभा में एक अध्यादेश लाकर कम कर दिया गया था लोकायुक्त और राज्यपाल की शक्तियों को, केरल सरकार का कहना है कि वह नहीं चाहती कि विश्वविद्यालयों के शीर्ष पदों पर रहें राज्यपाल

Leave a Reply