प्रदेश सरकार नहीं रख पाई एक भी परीक्षा की पवित्रता, सरकार को लेनी चाहिए हाईकोर्ट से सीख- किरोड़ी: राजस्थान में एक के बाद एक हो रहे पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार है विपक्ष के निशाने पर, हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट ने LDC ग्रेड-2 की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा की सुधता व पवित्रता को ध्यान में रखते हुए कर दी थी परीक्षा रद्द, अब इसे लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- ‘परीक्षा की शुद्धता व पवित्रता को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने LDC ग्रेड-2 भर्ती का पेपर लीक होने से परीक्षा कर दी है रद्द, कोर्ट का फैसला प्रशंसनीय है पर सत्य है कि VDO व 13, 15, 16 मई को हुई राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की पवित्रता भी गहलोत सरकार नहीं रख पाई, अदालत के फैसले से सरकार को लेनी चाहिए सीख, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले डकैत बैठे हैं सरकार की गोद में, इन डकैतों द्वारा की गई काली कमाई कांग्रेस आलाकमान तक पहुंच रही है, सरकार एक भी परीक्षा की नहीं रख पाई है पवित्रता, जो है उसकी विफलता’

किरोड़ी के निशाने पर सीएम गहलोत
किरोड़ी के निशाने पर सीएम गहलोत

Leave a Reply