कांग्रेस हो चुकी खत्म, …बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझे सुखी संसार मिले- जयराम ठाकुर का बड़ा हमला

हर चीज का एक दौर होता है, एक वक्त था कांग्रेस पार्टी का था, जो गुजर चुका है, वह आज नहीं है, पार्टी पूरे देश में खत्म हो गई, हम इसे क्यों ढूढ़ रहे हैं, पूरे राष्ट्र से समाप्त हो गई है, इनके नेता जमानत पर हैं, यूपी में 400 सीटें हैं और 2 सीटें बची- जयराम ठाकुर

जयराम ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना
जयराम ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Politalks.News/HimachalPradesh. साल के अंत में होने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर दोनों जगहों की प्रमुख पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. हालांकि बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दोनों ही जगह हिमाचल और गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी ताल ठोंकेगी. हिमाचल प्रदेश के लिए आप ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को प्रभारी भी नियुक्त किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की बदहाली पर जबरदस्त कटाक्ष करते हुए कहा है कि, ‘कांग्रेस का दौर खत्म हो चुका है और अब हम उसे क्यों ढूढ़ रहे हैं? उनको तो एक ही चीज कहिए कि बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझे सुखी संसार मिले.’

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीते रोज शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान ठाकुर ने कहा, ‘हर चीज का एक दौर होता है, वक्त होता है. एक वक्त था कांग्रेस पार्टी का था, जो गुजर चुका है, वह आज नहीं है. पार्टी पूरे देश में खत्म हो गई, हम इसे क्यों ढूढ़ रहे हैं. पूरे राष्ट्र से समाप्त हो गई है. इनके नेता जमानत पर हैं. यूपी में 400 सीटें हैं और 2 सीटें बची है.’

यह भी पढ़े: पूरा बिहार पीके मस्त है, लेकिन राजा को लग रहा है कि शराबबंदी लागू है- पीके का नीतीश सरकार पर तंज

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यहीं नहीं रुके, ठाकुर ने आगे बड़ा तंज कसते हुए कहा कि, ‘उनके एक युवा नेता हैं जो कुछ दिन बाद यहां आयेंगे. एक नौजवान आयेंगे, लोकतंत्र है और उनको भी अपनी बात कहनी है. हमें उनसे कोई आपत्ति नहीं है. न ही मुझे उनके परिवार या पार्टी से कोई आपत्ति है. लेकिन जब आपकी पार्टी खत्म हो गई तो हमें दोष मत दो. पूरे देश में उनके विदाई की शहनाई बज रही है. उनको तो एक ही चीज कहिए कि बाबुल की दुआएं लेती जा, जा तुझे सुखी संसार मिले.’

वहीं कश्मीर में गैर-मुस्लिम कर्मचारियों की टारगेट किलिंग का जिक्र करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की भी कड़ी निंदा की और घटनाओं को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया. ठाकुर ने कहा कि ये घाटी में दहशत पैदा करने के प्रयास है.

यह भी पढ़े: प्रदेश में चुन-चुन कर मारे जा रहे हैं हिंदू, सरकार नहीं कर रही कार्रवाई- महंत पूरी के निशाने पर CM गहलोत

आपको याद दिला दें, बीती 31 मई को मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था और अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा था कि पहले के लोग (तत्कालीन कांग्रेस सरकार के नेता) अटकी-लटकी-भटकी योजनाओं के बारे में बातें किया करते थे. यही नहीं पीएम ने आगे कहा कि तब देश देख रहा था कि योजनाओं का पैसा जरूरतमंद तक पहुंचने के पहले ही लुट जाता है, लेकिन आज चर्चा जन-धन खातों से मिलने वाले फायदों की हो रही है.

Leave a Reply