Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध, रेप, हत्या और बिगड़ती कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर है. तो वहीं सरकार का दावा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम बीजेपी के नेता करते हैं. लेकिन अब गहलोत सरकार पर प्रदेश के संत समाज ने तीखा हमला बोल दिया है. तारातरी मठ के महंत प्रताप पुरी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में जो सामरिक समरसता का माहौल एवं पहचान थी, वह धीरे धीरे समाप्त होने लगी हैं. पिछले एक साल में 27 हिन्दू युवाओं की हत्या की गई है लेकिन गिरफ्तारी एक की भी नहीं हुई.’ मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा में आगामी 17 एवं 18 जून को साधु संतों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
तारातरी मठ के महंत प्रताप पुरी ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि, ‘भीलवाड़ा में हुए आदर्श हत्याकांड एवं अन्य घटनाओं के संदर्भ में भीलवाड़ा में आगामी 17 और 18 जून को साधु संतों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मलेन में देश भर के बड़ी संख्या में साधु-संत हिस्सा लेंगे. महंत प्रताप पूरी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में लगातार माहौल खराब किया जा रहा है. हिन्दू समाज के लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और प्रदेश की सरकार कार्रवाई के नाम पर इक्का दुक्का लोगों को पकड़कर थाने में बंद कर देती है मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. आज प्रदेश में लगातार साम्प्रदायिक हिंसा की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं.’
यह भी पढ़े: पूरा बिहार पीके मस्त है, लेकिन राजा को लग रहा है कि शराबबंदी लागू है- पीके का नीतीश सरकार पर तंज
इस दौरान हाल ही में नव संवत्सर और राम नवमी पर हुई हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए महंत पूरी ने कहा कि, ‘हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, बारां, करौली आदि कई शहरों में हिंसा की वारदातों में हिन्दू युवाओं पर हमले हुए हैं लेकिन सरकार ने अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की. हमें मिली जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल में 27 हिन्दू युवाओं की हत्या की गई है, जिसका अभी तक एक भी आरोपी नामजद नहीं हुआ है और न ही कोई गिरफ्तारी हो पाई है. आखिर सरकार कर क्या रही है.’ दरअसल नवसंवत्सर के मौके पर करौली में हुई हिंसा के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में उपद्रव की घटनाएं सामने आयी थी. इन घटनाओं के बाद से ही प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान महंत प्रताप पूरी ने कहा कि, ‘प्रदेश में बहन-बेटियों के साथ छलावा करके, उनके साथ षड्यंत्र करके न केवल उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है बल्कि लव जिहाद की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा हैं. पिछले 2-3 सालों में राजस्थान में ऐसी घटनाओं में इजाफा हुआ है. राजस्थान में जो सामरिक समरसता का माहौल एवं पहचान थी, वह अब धीरे धीरे समाप्त होने लगी हैं.’ प्रताप पूरी ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘सरकार अभी से चेत जाए तो बढ़िया है अन्यथा हिंदू समाज अब समझ गया है और वो एक हो गया है. सरकार को भी जल्द ही प्रदेश का युवा जवाब देगा.’
आपको बता दें कि 10 मई की देर रात भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर इलाके में आदर्श तापड़िया की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. वहीं भाजपा व हिंदू संगठनों ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग व पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना शुरू कर दिया था. इसके बाद प्रशासन व संगठनों के बीच सहमति बन गई थी और दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने चल रहे धरने को बीते रविवार को समाप्त करवा दिया.