जिस चीज में होता है सरकार को फायदा वो काम होता है जल्दी- कानपूर हिंसा को लेकर बोले टिकैत: उत्तरप्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर सियासत तेज, कानपूर हिंसा और जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे जा रहे लोगों को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए दिया बड़ा बयान, कहा- सरकार एक बड़ी चीज है, इसलिए सरकार चाहेगी तो वो हो ही जाता है, सरकार पंजाब में भी कराएगी, कश्मीर में भी कराएगी, जिस चीज में सरकार को फायदा होता है वो सरकार बहुत जल्दी करती है,’ वहीं कर्नाटक में अपने ऊपर हुए हमले की घटना को लेकर बोले टिकैत- ‘स्याही प्रकरण कहा वो तो झूठ कह रहे हैं, ये कोई प्रकरण नहीं ये तो हमला किया गया था, उन्होंने तो मुझे दी थी जान से मारने की धमकी, लेकिन उनपर रिपोर्ट दर्ज हुई और वे सारे जेल में बंद हैं, वो तो बीजेपी पार्टी के लोग थे जो पकडे गए, हमें सुरक्षा नहीं चाहिए हम तो जहां पर जायें जो सुरक्षा रहती है प्रदेश सरकार की वो रहे वहां’

राकेश टिकैत का बड़ा बयान
राकेश टिकैत का बड़ा बयान
Google search engine