शिवराज सरकार के मंत्री की फिसली जुबान, बोले- प्रदेश सरकार नशामुक्ति के खिलाफ, हमारी मंशा….: मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की फिसली जुबान, सारंग ने कहा- ‘प्रदेश सरकार नशामुक्ति के है खिलाफ’, जबकि सारंग को कहना था कि हम नशे के हैं खिलाफ, मजे की बात यह है कि इसका मंत्री को नहीं हुआ अहसास, मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार को समर्पण निधि और भाजपा की जिला प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे टीकमगढ़, पत्रकारों ने मंत्री सारंग से शराबबंदी को लेकर सवाल किया, शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के अभियान शुरू करने की घोषणा पर सारंग ने कहा- ‘प्रदेश सरकार नशामुक्ति के है खिलाफ, उमा जी और प्रदेश सरकार की मंशा है एक जैसी, प्रदेश सरकार इसी दिशा में कर रही है काम, लेकिन इसमें लग सकता है समय,