जब खेल मंत्री बने ‘मिल्खा सिंह’! नामांकन में लेट होता देख योगी सरकार के मंत्री ने लगाई सरपट दौड़: यूपी के बल‍िया ज‍िले में छठवे चरण में तीन मार्च को होना है मतदान, फेफना विधानसभा के विधायक और यूपी सरकार में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी बीजेपी प्रत्याशी के रूप में दौड़ते हुए करने पहुंचे नामांकन, 3 बजे तक ही नामांकन स्थल पर पहुंचने का था निर्धारित समय, समय कम बचने के कारण मंत्री उपेन्द्र तिवारी को लगाई पड़ी दौड़, ताकि समय से हो सके नामांकन, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तिवारी भाजपा उम्मीदवार के रूप में जब तिवारी पहुंचे जिला मुख्यालय तो नामांकन करने में बचा था तकरीबन तीन मिनट समय, कम समय होने के कारण तिवारी को मुख्य द्वार से नामांकन कक्ष तक लगानी पड़ी दौड़, उत्तर प्रदेश के खेल कूद राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जिले की फेफना विधानसभा सीट से उम्मीदवार किया है घोषित, तिवारी 2017 और 2012 में भी तिवारी इसी निर्वाचन क्षेत्र से पहुंचे हैं विधानसभा

जब खेल मंत्री बने... 'मिल्खा सिंह'!
जब खेल मंत्री बने... 'मिल्खा सिंह'!
Google search engine