RAS के सिलेबस में 70% बदलाव के कारण अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए चाहिए अतिरिक्त समय- मैडम राजे: RAS मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को मिला मैडम राजे का साथ, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बयान- ‘RAS की मुख्य परीक्षा के सिलेबस में विज्ञान विषय में 70% के साथ मैनेजमेंट विषय में भी किए गए हैं बदलाव, जिसके चलते अभ्यर्थियों को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त समय की है आवश्यकता, राज्य सरकार को छात्रों की मांगें सुनकर तिथि बढ़ाने पर करना चाहिए विचार’ RAS मुख्य परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग लेकर परीक्षार्थी कर रहे हैं आंदोलन, RAS मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों ने जयपुर के रिद्धि सिद्धि सर्किल से गुर्जर की थड़ी तक निकाला था शांति पूर्वक कैंडल मार्च, इस मार्च के दौरान परीक्षार्थियों ने अपना तिथियों को लेकर दर्ज करवाया विरोध, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 25 और 26 फरवरी को किया जाना है प्रस्तावित, जबकि मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए आगे, इस बार RPSC द्वारा मुख्य परीक्षा के सिलेबस में विज्ञान विषय में 70 प्रतिशत के साथ मैनेजमेंट विषय में भी किया गया है बड़ा बदलाव, ऐसे में अभ्यर्थियों को सिलेबस पूरा करने का नहीं मिला है पूरा समय, पिछली भर्ती के मुकाबले इस भर्ती के अभ्यर्थियों मिला है कम समय

RAS परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर विचार करे सरकार- मैडम राजे
RAS परीक्षा की तिथि बढ़ाने पर विचार करे सरकार- मैडम राजे
Google search engine