गरीबों के मंत्री के तीखे तर्कों ने बदलवाया मंत्रिमंडल की ओपन मीटिंग का फॉर्मेट, ताकि घर की बात रहे घर में!: हाल ही में शुरू हुआ गहलोत मंत्रिमंडल की ओपन मीटिंग का फिर बदला फॉर्मेट! अब बैठक में पूरे मंथन के बाद केवल सीएम गहलोत का होता है संबोधन, ऐसे में सियासी गलियारों में एक ही चर्चा- तेजतर्रार मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बदलवा दिया मंत्रिपरिषद की बैठक का फॉर्मेट, कोरोना काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे ओपन रिव्यू बैठकें, लेकिन पिछले दिनों हुई बैठक में शादी और धार्मिक स्थलों पर पाबंदियों को लेकर उलझ गए थे कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी और परसादी लाल मीणा, सोशल मीडिया पर लाइव जा रही इस बैठक में तेजतर्रार मंत्री जी उलझ गए थे दो-दो मंत्रियों से, मंत्रियों के तर्कों को प्रदेश के कोने-कोने से इस लाइव में जुड़े करीब 1 लाख 90 हजार लोगों ने सुना और देखा, बात को बढ़ती देख सीएम अशोक गहलोत को कहना पड़ा था कि- ‘आपको देख रहे हैं लाखों लोग’, सीएम ने यह भी कहा था कि अच्छा लगता है जब आप करते हैं गरीबों की बात, इस पूरे घटनाक्रम के बाद बीते बुधवार हुई मंत्रिपरिषद की बैठक सहित सभी बैठकों का बदला फॉरमेट, केवल प्रदेश के मुखिया का भाषण ही ओपन रखा गया जनता के लिए, सियासी जानकारों का कहना है कि बेवजह ‘जगहंसाई’ करवाने के बजाय नया फॉर्मेट अपनाना ही उचित, ताकि ‘घर की बात रहे घर में’