‘बुली बाई ऐप’ के सहारे राहुल ने साधा BJP पर निशाना- भाजपा ने लगा रखी है नफ़रत की कई फ़ैक्टरी: धर्म विशेष की महिलाओं को निशाना बनाकर अभद्र टिप्पणियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ‘बुली बाई ऐप’ को लेकर गरमाई देश की सियासत, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने ‘बुली बाई ऐप’ को टैग करते हुए साधा बीजेपी पर निशाना, ट्विटर पर ‘द वायर’ का एक लेख शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा- ‘#BulliBaiApp मामले में अभियुक्तों की कम उम्र देखकर पूरा देश पूछ रहा था कि इतनी नफ़रत आती कहाँ से है? दरअसल भाजपा ने नफ़रत की कई फ़ैक्टरी लगा रखी हैं, #TekFog है उनमें से एक’, दरअसल राहुल गांधी द्वारा शेयर किये गए लेख के अनुसार- ‘ऑनलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमुख सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफार्म को हाईजैक करने और घरेलु उपयोगकर्ताओं के बीच दक्षिणपंथी प्रोपगैंडा को बढ़ावा देने के लिए एक बेहद परिष्कृत ऐप ‘टेक फोग’ का किया जा रहा है इस्तेमाल’, इसी का जिक्र करते हुए राहुल ने साधा बीजेपी पर निशाना