गहलोत सरकार के इस अभियान के मुरीद हुए भवानी सिंह राजावत ने जमकर की कांग्रेस सरकार की तारीफ: हर समय कांग्रेस सरकार और उसके नेताओं को निशाने पर रखने वाले बीजेपी के दिग्गज नेता भवानी सिंह राजावत ने जमकर की गहलोत सरकार की तारीफ, प्रशासन शहरों संग अभियान के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम के मुरीद हुए पूर्व विधायक राजावत, कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल जब राजावत के घर पर मौखापाड़ा स्थित उनके पैतृक मकान का पट्टा देने पहुंचे, तो खुशी से गदगद हुए भवानी सिंह राजावत ने की प्रदेश सरकार की सराहना, कहा- हमारे शासन में जो हम काम नहीं कर पाए वह काम कर रही है कांग्रेस सरकार, मुझे खुशी है कि नगर निगम कोटा दक्षिण की तरफ से घर-घर जाकर जनप्रतिनिधियों को दिए जा रहे हैं पट्टे, 1986 में मकान बनाया था मैंने और अब यह हो गया काफी पुराना, नगर निगम पूरे शहर में जिस तरह से बांट रही है पट्टे, यह है अच्छी पहल, सब लोगों को मिलने चाहिए पट्टे, इसके साथ ही लोगों को यह भी आशा है कि घड़ियाल सेंचुरी और वन विभाग की जगह पर भी मिलें पट्टे