सिस्टम से प्रताड़ित विजय सिंह झोरड़ का आत्मदाह उठाता है कई बड़े सवाल, हो निष्पक्ष जांच- बेनीवाल: घड़साना में बढ़ रहे नशे के व्यापार को लेकर आवाज उठाने वाले घड़साना बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ ने किया आत्मदाह, झोरड़ की मौत पर नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख, सांसद बेनीवाल ने ट्वीट कर लिखा- ‘श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं अधिवक्ता विजय सिंह झोरड़ द्वारा आत्महत्या करना दुःखद, पूर्व में भी सीकर जिले के खंडेला में भी एक अधिवक्ता ने सिस्टम से प्रताड़ित होकर कर ली थी आत्महत्या, उस मामले में भी आज तक दिवगंत अधिवक्ता के परिजनों को नहीं मिला पूर्ण न्याय, आम जन को न्याय दिलवाने की पैरवी करने वाले यदि इस तरह आत्महत्या करने लग जाए तो निश्चित रूप से यह सिस्टम पर लगाता है बहुत बड़ा सवालिया निशान’, वहीं सांसद बेनिवाल ने पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से दूरभाष पर वार्ता कर दिवगंत अधिवक्ता के परिजनों को न्याय दिलवाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की कही बात
RELATED ARTICLES